26 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियासुनिश्चित हो की अफगानिस्तान का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए न हो

सुनिश्चित हो की अफगानिस्तान का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए न हो

पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा पाकिस्तान और चीन को लगाई लताड़

Google News Follow

Related

न्यूयॉर्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर दुनिया को आतंकवाद के प्रति चेताया। उन्होंने शनिवार को महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि अफगानिस्तान की धरती से आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल न हो। पीएम मोदी ने इस दौरान बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवाद को टूल की तरह यूज करते है उन्हें भी उतना ही खतरा होगा।
 देश आतंकवाद का टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं: पीएम मोदी ने पाकिस्तान का बगैर नाम लिए कहा कि यह उसके लिए भी इतना ही खतरनाक है। पीएम मोदी ने कहा,”जो देश आतंकवाद का राजनीतिक टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें समझना होगा, यह उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज विश्व के सामने रूढ़िवादी सोच और चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन परिस्थितियों में, पूरे विश्व को विज्ञान आधारित, तर्कसंगत और  प्रगतिशील सोच को विकास का आधार बनाना ही होगा।
अफगानिस्तान का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए न हो: अफगानिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ”यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी गतिविधियों के लिए ना हो। हमें इस बात के लिए सतर्क रहना होगा कि वहां की नाजुक स्थिति का कोई देश टूल की तरह इस्तेमाल ना करे। अभी अफगानिस्तान की जनता, महिला, बच्चों और अल्पसंख्यकों को मदद की जरूरत है। और हमें इसमें अपना रोल निभाना होगा।” पीएम मोदी ने समंदर में दादागिरी दिखाने वाले चीन पर भी निशाना साधा।
यूज करें, एब्यूज नहीं:  पीएम मोदी ने कहा, ”हमारे समंदर भी हमारी साझा विरासत हैं। इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि हमें समुद्री संसाधनों को हम यूज करें, एब्यूज नहीं। हमारे समंदर अंतरराष्ट्रीय व्यापार की लाइफलाइन भी हैं। इन्हें हमें विस्तार और बहिष्कार की दौड़ से बचाकर रखना होगा। रूल बेस्ड ऑर्डर को सशक्त करने के लिए, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक सुर में आवाज उठानी होगी।
इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना महामारी से मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व डेढ़ साल से कोरोना महामारी से जूझ रहा है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति  जो बाइडेन से मुलाकात करने के बाद न्यूयॉर्क रवाना हुए थे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें