दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री मोदी के घर में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है और प्रधानमंत्री आवास की एक गाय ने बच्चे को जन्म दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बछड़े का नाम दीपज्योति रखा है|उन्होंने यह नाम रखने के पीछे की वजह भी बताई है|पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इस बछड़े के साथ वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी|
प्रधानमंत्री आवास पर गाय ने बछड़े को जन्म दिया: इस वीडियो में पीएम मोदी एक बछड़े के साथ खेलते नजर आ रहे हैं| हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है, ‘ग्राम: सर्व सुख प्रदा:’ और दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर एक नए सदस्य का आगमन हुआ है| प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो के कैप्शन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास में गाय ने बछड़े को जन्म दिया है|
…तो बछड़े का नाम रखा दीपज्योति: प्रधानमंत्री मोदी ने इस बछड़े का नाम भी दीपज्योति रखा है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है| इस बछड़े के माथे पर ज्वाला का निशान है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इसीलिए मैंने उसका नाम दीपज्योति रखा है।
इससे पहले उनका एक मोर को दाना फेंकते हुए वीडियो वायरल हुआ था: दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति और जानवरों के प्रति प्रेम कभी छिपा नहीं है| उन्होंने अक्सर भाषणों या साक्षात्कारों में इस पर टिप्पणी की है। कुछ दिन पहले मोदी ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक मोर का वीडियो पोस्ट किया था| इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास पर आए एक मोर की देखभाल करते नजर आए| वीडियो में देखा गया कि वे इन मोरों को खाना खिला रहे थे|
यह भी पढ़ें-
हिंदी दिवस 2024: भारत के अलावा कई देशों में बोली जाती है हिंदी!