पीएम मोदी 16 नवंबर को 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। इस लड़ाकू विमान राफेल, मिराज जगुआर आदि को उतरा जा सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का दूसरा एक्सप्रेस-वे जिससे पर लड़ाकू विमान उतरा जा सकता है। इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे जेट्स उतार कर उड़न भरा चुका है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन के मौके पर एक्सप्रेस-वे रनवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एयर शो के जरिए भारतीय सैन्य कौशल का प्रदर्शन भी करेंगे। इसके लिए एक-दो नहीं बल्कि 30 फाइटर जेट्स को पूर्वांचल एक्सप्रेस पर उतारने की तैयारी की जा रही है। इसका अभ्यास आज से शुरू कर दिया जाएगा। यानी आज से अगले चार दिन तक भारतीय वायुसेना के विमान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लैंडिंग और टेक ऑफ करेंगे।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण 16 नवंबर को पीएम मोदी के द्वारा होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास पीएम द्वारा जुलाई 2018 में हुआ था अब ये अवसर आया है जब इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों को 19 महीने कोरोना महामारी के बावजूद पूरा करने में मदद मिली है:उत्तर प्रदेश के सीएम pic.twitter.com/SS3j1TNxTw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2021
जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को पीएम मोदी खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सी-130 जे सुपर हरक्युलिस विमान से एक्सप्रेस वे पर लैंड करेंगे। इसके बाद यहां एक शानदार एयर शो होगा जिसके जरिए भारत दुनिया के सामने अपनी रक्षा तैयारियों की झलक पेश करेंगा। लखनऊ के चांद सराय गांव से गाजीपुर के हैदरिया गांव तक बनाए गए इस एक्सप्रेस वे पर 22,494 करोड़ की लागत आई है। 6 लेन के इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। बता दें कि 16 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कहा कि एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में जाने जाएंगे।