28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियामन की बात में बोले पीएम- शहीद भगत सिंह के नाम से...

मन की बात में बोले पीएम- शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

चीतों के नामकरण के लिए पीएम ने मांगे सुझाव

Google News Follow

Related

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 93वें संस्करण में पीएम मोदी ने भगत सिंह की जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती मनाएंगे। हालांकि इस बार पीएम मोदी ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। लम्बे समय से जिसकी प्रतीक्षा की जा रही थी। अब वह होने जा रहा है दरअसल चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अपने स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लें, उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत बनाएं, यही उनके प्रति हम सभी देशवासियों के प्रति श्रद्धांजलि होगी। बता दें की हाल ही में कुछ दिन पहले ही देश ने कर्तव्यपथ पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मूर्ति की स्थापना के जरिये भी ऐसा ही एक प्रयास किया है और अब शहीद भगत सिंह के नाम से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम इस दिशा में एक उचित कदम है। 

इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में चीतों के लौटने पर देश के कोने-कोने से लोगों ने खुशी जताई है। चीतों के लौटने से 130 करोड़ भारतवासी खुश हैं और गर्व से भरे हैं। इस बारे में पीएम ने आगे कहा कि चीतों की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स बनी है, जो यह तय करेगी कि चीते यहां के माहौल में कितने घुल-मिल पाए हैं। इसी आधार पर कुछ महीने बाद निर्णय लिया जाएगा। हालांकि इस प्रक्रिया के बाद ही आम जनता चीतों को देख पायेंगे। बता दें कि नामीबिया से भारत लाए गए आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में रखा गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से चीतों के लिए चलाए जा रहे अभियान के नामकरण को लेकर सुझाव मांगे हैं। इस प्रतियोगिता का इनाम चीता देखने का पहला मौका भी दिला सकता है।  

हालांकि 28 सितम्बर को जश्न मनाने के लिए एक और वजह भी है। वो है सर्जिकल स्ट्राइक, बता दें कि 28 और 29 सितंबर 2016 की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कश्मीर वाले क्षेत्र (पीओके) में घुसकर आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। पीएम मोदी ने लोगों से आगामी त्योहारों और लोकल फॉर वोकल को लेकर भी अपील की। उन्होंने कहा कि देश में चारों ओर उत्सव की रौनक है जिसमें त्योहारों के साथ देश का एक नया संकल्प भी जुड़ गया है। ये संकल्प है ‘लोकल फॉर वोकल’ का। इसका अर्थ है की देश में निर्मित वस्तुओं को केवल खरीदें नहीं बल्कि गर्व से इसका प्रचार भी करें।   

ये भी देखें 

टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें