पिछले दिनों कश्मीर में पुलिस बस पर हमला करने वाले आतंकियों को सेना के जवानों ने 24 घंटे में ही ढेर कर दिया। इनमें से तीन आतंकी को आज यानी शुक्रवार को मार गिराया गया। जबकि 6 को अन्य दो मुठभेड़ में सेना के जवानों ढेर कर दिया।
134 युवा आतंकवादी जो अलग-अलग संगठन के साथ जुड़े थे उनमें से 72 मारे गए, 22 आतंकवादी पकड़े गए हैं। UAPA से जुड़े 497 मामले दर्ज़ किए गए। 30,000 मामले अलग-अलग अपराध को लेकर दर्ज़ हुए: दिलबाग सिंह, डीजीपी जम्मू-कश्मीर https://t.co/eE37wizmVj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2021
प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सेना द्वारा चलाये गए सौ सफल ऑपरेशन में अब तक लगभग 182 आतंकी मारे गए हैं। जिसमें 134 स्थानीय युवा हैं जो आतंकवाद के रास्ते पर चलते गए थे। उन्होंने बताया कि इनमें 72 सेना के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं, जबकि 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है।
महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में ओमीक्रॉन वेरिएंट ने ली दूसरी जान
लुधियाना ब्लास्ट: मुल्तानी से पूछताछ करने जर्मनी जाएगी एनआईए की टीम
तुर्की की युवती को ब्याह कर लाया आंध्र का मधु,परिवार वालों की ना …