महाराष्ट्र के बाद अब शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच अयोध्या में ‘पोस्टर नूराकुश्ती’ शुरू हो गई है। मनसे ने अजान और हनुमान चालीसा को लेकर जहां शिवसेना के नाक में दम कर रखा था। जब से मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अयोध्या जाने का ऐलान किया है तब से दोनों पार्टियों में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। अयोध्या में इन दोनों पार्टी के नेताओं के पोस्टर चारो तरफ देखने को मिल रहे हैं।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या दौरे पर जाने वाले है। जबकि, इसके बाद उनके भतीजे आदित्य ठाकरे भी 10 जून को जाने वाले हैं। जिसे देखते हुए दोनों पार्टियों में अभी से पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। जिसकी वजह से राम जन्मभूमि का सियासी पारा गरमाने लगा है।
राज ठाकरे के पोस्टर में लिखा है कि ‘राज तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी,’ इस पोस्टर से साफ देखा जा सकता है कि हिंदुत्व को लेकर राज ठाकरे शिवसेना को चुनौती दे रहे हैं। इस पोस्टर में राज ठाकरे और दो और लोगों की तस्वीर है। जबकि, शिवसेना भी मनसे के बाद बाला साहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे वाला पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा गया है, असली आ रहा है, नकली से सावधान का पोस्टर लगा है।
ये भी पढ़ें