33 C
Mumbai
Wednesday, April 9, 2025
होमदेश दुनियाप्रयागराज महाकुंभ 2025: संगम पर पहुंचे बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां!, लगाई आस्था...

प्रयागराज महाकुंभ 2025: संगम पर पहुंचे बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां!, लगाई आस्था की डुबकी!

अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ महाकुंभ मेले में पहुंचीं| परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दोनों का स्वागत किया| 

Google News Follow

Related

प्रयागराज महाकुंभ मेले के अब कुछ ही दिन बचे हैं,जो लोग अभी तक संगम स्नान नहीं कर पाए थे, वे अब हर हाल में डुबकी लगा लेना चाहते हैं| इसकी वजह से भीड़ बढ़ने लगी है| ड्रोन कैमरे में घाटों पर हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है|

सोमवार की तड़के से लगातार श्रद्धालुओं का रेला महाकुंभ मेले में पहुंच रहा है| संगम नोज पर खचाखच भीड़ है| स्नान के बाद जितनी संख्या में लोग मेले से जा रहे हैं, वहीं उससे कहीं ज्यादा लोग घाटों पर पहुंच रहे हैं| महाकुंभ मेले में सुबह 10 बजे तक 54.99 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं| मेले में तड़के से भीड़ लगी हुई है| स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डे से लगातार भक्तों का रेला पहुंच रहा है|

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रयागराज में महाकुंभ में शाही स्नान किया| एकनाथ शिंदे ने कहा, ”60 करोड़ लोग यहां आये। इस काम में सफाई कर्मचारियों से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी टीम लगी हुई है| यह एक बड़ा गिनीज़ बुक रिकॉर्ड है| यह दुनिया का सबसे बड़ा महाकुंभ है। यह विश्व की सबसे बड़ी सभा है। यहां आने वाले अच्छे विचार और ऊर्जा अपने साथ लेकर जाएंगे।”

महाकुंभ में आज स्वच्छता का विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा| दोपहर में करीब 15 हजार कर्मी स्वच्छता अभियान चलाएंगे| हेलीपैड पार्किंग सेक्टर 2, भारद्वाज घाट-सेक्टर 7, सेक्टर 5 व 18 आदि जगहों पर कर्मी सफाई करेंगे| इस रिकॉर्ड के लिए पूर्व में ही दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन भीड़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था|

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने लिया स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद.

अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी सोमवार को महाकुंभ मेले में पहुंचीं| वह संगम में स्नान करेंगी|अभिनेत्री परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचीं| यहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया| कैटरीना अपनी सास के साथ महाकुंभ मेले में पहुंचीं| परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दोनों का स्वागत किया|

अभिनेता अक्षय कुमार भी सोमवार को परिवार समेत महाकुंभ पहुंचे| इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई| मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संगम में स्नान करने के बाद कहा कि इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है| 

मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई| 2019 के अर्धकुंभ में लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन इस बार सब कुछ बहुत सुव्यवस्थित है| अंबानी और अडानी समेत बड़े उद्योगपति, बड़े सितारे यहां आ रहे हैं| इससे महाकुम्भ की भव्यता और बढ़ गई है| अभिनेता ने पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से ही यह आयोजन इतना सफल हो पाया है| 

महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भी संगम में डुबकी लगाई| मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं पवित्र स्नान करने आई हूं| मैं यूपी सरकार का भीड़ प्रबंधन भी देखने आई हूं| साल 2027 में नासिक के त्र्यंबकेश्वर में कुंभ होगा| महाकुंभ में बेहतर इंतजामों के लिए मैं सीएम योगी और उनकी टीम का आभार व्यक्त करती हूं|

बता दें श्रद्धालु तड़के से ही संगम पर स्नान के लिए पहुंच  रहे हैं| दोपहर 12 बजे तक भी भक्तों का तांता लगा हुआ है| मंगलवार और बुधवार को भीड़ और बढ़ने का अनुमान है| महाकुंभ मेले में आज भी जबरदस्त भीड़ है| भीड़ के कारण शहर के कई रास्तों पर जाम लगा है| प्रयागराज आने वाले वाहनों को करीब 10 किमी पहले ही पार्क करा दिया जा रहा है| यहां से लोग पैदल ही आगे बढ़ रहे हैं|

यह भी पढ़ें-

नगर निगम चुनाव: राज और उद्धव की मुलाकात!, महाराष्ट्र में तेज हुई सियासी हलचल!

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,151फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
241,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें