प्रयागराज महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश!

5वीं माघी पूर्णिमा का स्नान 12 फरवरी को होगा| ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बैठक की है|

प्रयागराज महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश!

Prayagraj-Mahakumbh-2025-CM-Yogi-gave-instructions-to-the-officials-regarding-the-safety-and-arrangements-of-the-devotees

प्रयागराज में महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है| ऐसे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करने का निर्देश दिए हैं| प्रयागराज महाकुंभ में पिछले तीन दिनों से आने वाले श्रद्धालुओं से सड़कों पर भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है| कई-कई घंटे तक लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं| इसके बावजूद महाकुंभ नगर में लोगों के आने का सिलसिला जारी है| महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं|

वही, 5वीं माघी पूर्णिमा का स्नान 12 फरवरी को होगा| ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बैठक की है| इस बैठक में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई|

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो| उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए| यूपी के 28 पीसीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ की स्पेशल ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों, जोन एवं रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए|

महाकुंभ जाने वाले हाइवे पर अब ट्रैफिक की स्थिति सामान्य है| जाम में फंसे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को अब राहत मिलती नजर आ रही है| वही तीन दिन पहले गुजरात, हरियाणा, राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को ट्रैफिक की वजह से नेशनल हाईवे 2 के कोखराज डायवर्जन के चलते लंबी कतार से जाम से हालात पैदा हो गए थे|

हालांकि सोमवार से ही पुलिस ने कोखराज बाईपास पर डायवर्जन को खोल दिया है| तीन दिन पहले के मुकाबले आज प्रयागराज जाने वाले सभी वाहनों को राहत है और कोई जाम नहीं है. पुलिसकर्मी सड़कों पर नजर रख रहे हैं ताकि अगर कहीं भी जाम लगे तो उसे जल्द खुलवाया जा सके| इसके साथ ही मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी शाही स्नान की तरह जिला प्रशासन के साथ साथ समाजसेवी संगठनों की ओर से उनके जलपान की व्यवस्था कराई जाएगी|

प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं| इन श्रद्धालुओं में एक बड़ी तादाद ऐसे लोगों की है जो ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज की तरफ कूच कर रहे हैं| वही, माघ पूर्णिमा में श्रद्धालुओं को भीड़ को लेकर रेलवे अभी से हाई अलर्ट मोड पर है| इसी कड़ी मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन भी हाई अलर्ट मोड पर है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये हैं|

गौरतलब है कि दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर बिहार, बंगाल, झारखंड और ओडिशा के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों से श्रद्धालु भी प्रयागराज की तरफ जा रहे हैं और स्नान कर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं|

यह भी पढ़ें-

प्रयागराज महाकुंभ 2025: महाकुंभ का विपक्ष के दुष्प्रचार पर सीएम योगी का कड़ा प्रहार!

 

Exit mobile version