27 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमदेश दुनियाBaba Venga: भविष्यवाणी, पुतिन करेंगे 'पूरी दुनिया पर राज'? 

Baba Venga: भविष्यवाणी, पुतिन करेंगे ‘पूरी दुनिया पर राज’? 

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुल्‍गारिया की भविष्‍यवक्‍ता बाबा वेंगा एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं|

Google News Follow

Related

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुल्‍गारिया की भविष्‍यवक्‍ता बाबा वेंगा एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं| बाबा वेंगा ने अमेरिका में अलकायदा के 9/11 हमले और तबाही मचाने वाले सुनामी तूफान के बारे में सटीक भविष्‍यवाणी की थी| बाबा वेंगा ने 23 साल पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में भी एक भविष्यवाणी की थी|

‘आयरिश मिरर’ के मुताबिक भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने 1979 में लेखक वैलेन्टिन सिदोरोव से बाचतीच में कहा था कि व्लादिमीर पुतिन का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा| पुतिन की देखरेख में रूस पूरी दुनिया पर शासन करेगा| उन्होंने कहा था कि रूस ‘दुनिया का शासक’ बनेगा और यूरोप ‘बंजरभूमि’ में तब्दील हो जाएगा|

गौरतलब है कि बाबा वेंगा ने यूक्रेन पर रूसी हमले की भी भविष्यवाणी की थी| उन्होंने कहा था कि रूस के सामने कोई टिक नहीं पाएगा| रूस को कोई नहीं रोक सकता. रास्ते में आने वाली सभी ताकतों को रूस मिटा देगा और एक समय आएगा जब रूस दुनिया का स्वामी बन जाएगा| रूस ही विश्व की एकमात्र महाशक्ति होगा|

वही,परमाणु हथियारों के इस्तेमाल और तीसरे विश्व युद्ध के बारे में भी भविष्यवाणी की थी| बाबा वेंगा ने 2000 में कुर्स्क के डूबने की सटीक भविष्यवाणी कर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी| उनके लाखों ​​अनुयायियों का मानना है कि उनके पास टेलीपैथी और एलियंस के साथ संवाद करने में सक्षम होने सहित असाधारण क्षमताएं थीं|

विश्व की घटनाओं और मानवता की स्थिति के बारे में उनकी कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं, जिसमें से आईएसआईएस के उदय और ट्विन टावर्स के पतन की भविष्यवाणियां आज तक चर्चा में बनी हैं| विशेषज्ञों के मुताबिक उनकी 68 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं| वहीं, उनके अनुयायियों का दावा है कि बाबा वेंगा की 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं|

यह भी पढ़ें-

“sub variants”: अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में “Stealth Omicron” का कहर

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,578फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें