यूपी:जिला पंचायत अध्यक्ष-ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारी तेज,जाने कब होंगे ?

यूपी:जिला पंचायत अध्यक्ष-ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारी तेज,जाने कब होंगे ?

लखनऊ। सबसे बड़े सूबे में शुमार उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारियां की जाने लगी हैं। इस संबंध में पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था। जिसमें कहा गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर तैनात किये गए प्रशासकों का कार्यकाल 13 जुलाई को समाप्त हो रहा है। और अब इनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता, इसलिए इन पदों के लिए 12 जुलाई तक चुनाव करा लिए जाएं। हालांकि, बताया जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख के रिक्त पदों पर तैनात प्रशासकों का कार्यकाल 17 सितंबर को खत्म हो रहा है। मगर आयोग जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक प्रमुख के चुनाव करवाने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी आयोग के सूत्रों से मिली है। अभी ग्राम पंचायतों में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि के रिक्त पदों पर उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है और 12 जून को इस उपचुनाव का मतदान होना है और 14 जून को मतगणना होनी है। इसलिए उपचुनाव की यह प्रक्रिया पूरी होने के तत्काल बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल 75 पद हैं। इन पदों पर कुल 3050 चुने हुए जिला पंचायत सदस्य अपने में से ही किसी एक को अध्यक्ष चुनेंगे। इसी तरह ब्लॉक प्रमुख के कुल 826 पदों के लिए कुल 75852 चुने हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने बीच में से किसी एक को ब्लॉक प्रमुख चुनेंगे। राजनीतिक पार्टियों में इस चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई। सभी पार्टियों के नेता जोड़ -तोड़ में जुट गए है।

Exit mobile version