24 C
Mumbai
Friday, January 24, 2025
होमदेश दुनियाराष्ट्रपति कोविंद आज जाएंगे प्रयागराज

राष्ट्रपति कोविंद आज जाएंगे प्रयागराज

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रयागराज जाएंगे। राष्ट्रपति इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां लगभग छह घंटे रुकेंगे। इस दौरान नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं के चैंबर एवं पार्किंग के लिए बनने बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम आदित्यनाथ योगी डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कानून मंत्री बृजेश पाठक भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के CJI चीफ एनवी रमना अपने विमान से सुबह 10 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट उतरेंगे। राष्ट्रपति यहां सुबह 11 बजे आएंगे। हाई कोर्ट कैंपस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति सर्किट हाउस जाएंगे. जहां पर शाम 5 बजे तक राष्ट्रपति यहां से की रवानगी प्रयागराज से हो जाएगी। उनके जाने के बाद सीएम यहां से रवाना होंगे, जबकि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का नाइट स्टे प्रयागराज में ही रहेगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शाम को ही लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। उधर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला दिनभर तैयारियों में जुटा रहा।
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शहर आगमन के मद्देनजर शहर में चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर दी गई। बीते 1 दिन पहले ही जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में मुस्तैद कर दिया गया। वहीं, अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मिलाकर 4000 से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इस तैयारी के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों शुक्रवार को दिन भर इधर से उधर दौड़ती रहीं।
ऐसे में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बम्हरौली से सर्किट हाउस और फिर पोल ग्राउंड से हाई कोर्ट स्थित कार्यक्रम स्थल तक फ्लीट रिहर्सल कर तैयारियों को जांचा परखा गया है। इस कार्यक्रम के मद्देनजर 5 IPS और 8 ASP किए गए हैं। इसके साथ ही 36 DSP, 88 इंस्पेक्टर, 346 दरोगा, 1790 कांस्टेबल,4 कंपनी PAC,1 कंपनी ITBP लगाई गई है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,219फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें