प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की 2 देशों की यात्रा के आज सुबह करीब सवा 7 बजे दिल्ली से रवाना हो गए हैं। पीएम भारतीय समयानुसार आज रात न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के न्यौते पर अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं।
अपने अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मीटिंग करेंगे और वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान पीं वहाँ पर कई व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे। इसके अलावा भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा, अमेरिका के लिए निकल रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क सिटी और वॉशिंगटन डीसी में कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। इनमें यूएन मुख्यालय में योग दिवस पर योग, राष्ट्रपति बाइडेन से बातचीत और अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने समेत कई कार्यक्रम शामिल है। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करके यूएस कांग्रेस के सदस्यों को उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया है।
Leaving for USA, where I will attend programmes in New York City and Washington DC. These programmes include Yoga Day celebrations at the @UN HQ, talks with @POTUS @JoeBiden, address to the Joint Session of the US Congress and more. https://t.co/gRlFeZKNXR
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2023
पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। 22 जून को बाइडेन और उनकी पत्नी जिल पीएम के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। 23 जून को पीएम मोदी वॉशिंगटन के चर्चित रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय-प्रवासियों को संबोधित करेंगे। अमेरिका का दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी 24 से 25 जून तक मिस्र की भी राजकीय यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के न्यौता पर मिस्र की यात्रा कर रहे हैं। बतौर प्रधानमंत्री मौदी की यह मिस्र की पहली यात्रा है।
ये भी देखें
Phone Export: मई में एपल से 10,000 करोड़ रुपए के आईफोन का निर्यात!
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या
फिल्म आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा