क्या है अमृतपाल सिंह पर आरोप?: अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा उसके खिलाफ हत्या और अपहरण समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामले अमृतसर के अजनाला थाने के हैं। हुआ यूं कि अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिर 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल अपने समर्थकों के साथ तलवार और बंदूक लेकर लवप्रीत सिंह को छुड़ाने के लिए अजनाला थाने पहुंचा। इसके बाद समर्थकों ने थाने पर हमला कर दिया और हंगामा किया। कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। आखिरकार दबाव में आकर पुलिस ने लवप्रीत सिंह को छोड़ने का वादा किया। तभी से अमृतपाल सिंह पुलिस के निशाने पर था।
कौन हैं अमृतपाल सिंह?: पंजाब के जल्लूपुर गांव के रहने वाले अमृतपाल सिंह ने 12वीं तक पढ़ाई की है. अमृतपाल सिंह 2012 में दुबई गए थे। वहां उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। पिछले साल मर्डर केस में शिवसेना नेता सुधीर सूरी का नाम सामने आया था। उसके बाद पुलिस ने अमृतपाल सिंह को सिंगावाला गांव में नजरबंद कर दिया|
'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh arrested from Moga
Read @ANI Story | https://t.co/uDCMXSDzGd#Amritpal_Singh #Punjab #Amritpalsingharrested #PunjabPolice #warispunjabde #Moga pic.twitter.com/tMTkdjHkmr
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2023
भागने से लेकर पकड़े जाने तक की कहानी, जानें अमृतपाल मामले में क्या-क्या हुआ?