पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू (एल) की मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। कार बुरी क्षतिग्रस्त मिली। दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आये थे। उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया था। सोनीपत पुलिस को वाहन में शराब की एक बोतल मिली है। यह घटना कुंडली-मानेसर-पलवल ( केएमपी) मार्ग पर हुई ,जहां एक खड़े ट्रक से दीप सिद्धू की कार से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसा खरखौदा टोल के पास रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। पुलिस एक्सप्रेस-वे पर खड़े 22 टायरों के ट्रक के चालक की तलाश कर रही थी। हादसा किस वजह से हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। यह भी अभी स्पष्ट नहीं है कि बरामद शराब की बोतल का घटना से कोई संबंध है या नहीं।
दीप सिद्धू के साथ एक एनआरआई (अनिवासी भारतीय) दोस्त रीना राय भी थीं, जो दुर्घटना में बच गईं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा कि रीना राय 13 जनवरी को अमेरिका से भारत आई थीं। वे हरियाणा के गुरुग्राम में ओबेरॉय होटल में ठहरे थे। वे मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे गुरुग्राम से निकले थे। इसके बाद उन्होंने बादली टोल प्लाजा से केएमपी एक्सप्रेसवे मार्ग निकले थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें