मुंबई/ नई दिल्ली। ‘तौकते ‘ को देखते हुए पांच राज्यों में रेड अलर्ट कर दिया गया है. अब यह साइक्लोन भयंकर तूफान में बदल गया है। वहीं राज्य सरकारों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने कर दी है. महाराष्ट्र में इस चक्रवात की वजह से हल्की बारिश भी हुई है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘तौकते’ को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय करने को कहा. इसके साथ ही बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. वहीं, अस्पतालों में कोविड प्रबंधन, वैक्सीन कोल्ड चेन और पावर बैक अप और चक्रवात के कारण संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक दवाओं के भंडारण के लिए विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए गए.
बताया जा रहा है कि चक्रवात 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हवाएं की स्पीड इससे ज्यादा भी हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है. केरल में गुरुवार रात से बारिश जारी है. कई जिलों में राहत शिविर बनाए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 18 मई को गुजरात के तटीय इलाकों के पास पहुंच सकता है.
वहीं महाराष्ट्र में इस तूफानी चक्रवात की वजह से बादल छाये हुए है. महाराष्ट्र में 60 से 80 किलोमीटर की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी।वहीं हल्की बारिश भी हुई है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में इस चक्रवात हो देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार’ तौकते’ तूफान में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का असर मुंबई सहित ठाणे, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पालघर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली आदि जिलों में पड़ेगा.