31 C
Mumbai
Friday, December 12, 2025
होमक्राईमनामाराजस्थान: चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो की मौत, मलबा फैला​!

राजस्थान: चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो की मौत, मलबा फैला​!

विमान के टकराते ही तेज धमाका हुआ।​ आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।​वायुसेना और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं।​ 

Google News Follow

Related

राजस्थान के चुरू जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया जब वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि घटनास्थल पर मलबा चारों ओर फैल गया। विमान ने जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी और नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था।

कहां और कैसे हुआ हादसा?​: हादसा चुरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र के पास हुआ।​ विमान ने जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी।​ उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद विमान में तकनीकी खराबी आई।​ पायलट ने इजेक्ट कर जान बचाई, लेकिन नीचे मलबे की चपेट में आने से दो आम नागरिकों की मौत हो गई।

घटनास्थल पर हालात:​ विमान के टकराते ही तेज धमाका हुआ।​ आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।​ वायुसेना और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं।​ मलबा हटाने और स्थिति को नियंत्रित करने का कार्य जारी है।

जगुआर फाइटर जेट क्या है?​: जगुआर एक ग्राउंड अटैक फाइटर जेट है, जिसे भारतीय वायुसेना वर्षों से उपयोग में ला रही है।​ यह कम ऊंचाई पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने के लिए जाना जाता है।​ यह दो सीटों वाला विमान है, लेकिन कई मिशनों में एकल पायलट द्वारा भी उड़ाया जाता है।

वायुसेना का बयान:​ भारतीय वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा​ “जगुआर एयरक्राफ्ट एक रुटीन मिशन पर था, लेकिन तकनीकी कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।”

मृतकों के प्रति शोक:​ प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रक्षा मंत्री ने हादसे पर दुख जताया है।​ मृतकों के परिजनों को उचित मुआवज़ा और मदद का आश्वासन दिया गया है।

 
​यह भी पढ़ें-

UAE ने ₹23 लाख में आजीवन गोल्डन वीज़ा देने की अफवाहों को बताया फर्ज़ी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,680फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें