32 C
Mumbai
Friday, November 15, 2024
होमदेश दुनियाRajasthan News: भाजपा के 'अर्जुन' का कांग्रेस के 'गोविंद' पर वार

Rajasthan News: भाजपा के ‘अर्जुन’ का कांग्रेस के ‘गोविंद’ पर वार

Google News Follow

Related

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के उस बयान पर केंद्र भाजपा नीत मोदी सरकार के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वार किया है।  केंद्रीय मंत्री  ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री बेतुका बयान दे रहे हैं। वे ऐसे बयान देकर महिलाओं की क्षमता पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि डोटासरा ऐसे बयान देकर महिलाओं की क्षमता पर सवालिया निशान लगा रहे हैं, शिक्षा मंत्री होकर महिलाओं के ऊपर ऐसा तंज कसना यह शर्मनाक है।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिन स्कूलों में महिला कर्मचारी है, वहां झगड़े अधिक होते हैं। यही बात उन्हें पुरुषों से आगे निकलने से रोकती है। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी बहुत सी रिपोर्ट आती हैं, जहां महिलाएं स्कूलों में झगड़ा करती हैं। अगर इन छोटी-छोटी बातों में सुधार कर लें, तो वे पुरुषों से आगे निकल जाएंगी। डोटासरा यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने चुटकी लेते हुए आगे भी बयान दिया कि महिलाओं के झगड़े कारण अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को सैरीडॉन (सिरदर्द की गोली) तक खानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए योजनाएं लाई है, महिलाएं सरकार की प्राथमिकता में हैं. वे इन सब से ऊपर उठकर पुरुषों से आगे निकलें.उनके इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया. विपक्षी दलों की ओर से उन पर राजनीतिक निशाने साधे जाने लगे हैं।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,312फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें