राणा दंपत्ति का ठाकरे पर निशाना, दिल्ली में किया हनुमान चालीसा पाठ   

राणा दंपत्ति का ठाकरे पर निशाना, दिल्ली में किया हनुमान चालीसा पाठ   

अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा दिल्ली के कनॉट प्लेस मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद राणा दंपत्ति आरती की। मालूम हो कि राणा दंपत्ति को महाराष्ट्र में इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया था कि उन्होंने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था।

इससे पहले राणा दंपत्ति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे किसी के हाथ की कठपुतली नहीं है कि जो कोई कुछ कहे तो वे मान जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम रिमोट कंट्रोल से नहीं चलने वाले हैं, चाहे वह बीजेपी ही क्यों न हो। आज का जो हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है वह महाराष्ट्र के लोगों को उद्धव ठाकरे सरकार से मुक्ति के लिए है। उन्होंने कहा कि मैंने जेल प्रतिदिन 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ करती थी,ताकि किसी निर्दोष को जेल में न रखा जाए।

मालूम हो कि 23 अप्रैल को राणा दंपत्ति को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। राणा दंपत्ति पर यह कार्रवाई मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद राणा दंपत्ति ने 14 दिन जेल में बिताये थे। जेल से रिहा होने के बाद दंपति ने सोमवार को लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की और सभी घटना क्रम की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें 
      

BJP ने MVA सरकार को दी चुनौती, कहा-ओवैसी पर कार्रवाई कर दिखाए 

DGP भावरा का खुलासा: ISI की मदद से किया गया था मोहाली ब्लास्ट   

Exit mobile version