Reasi Terror Attack: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आतंकवादियों की मदद करने वाला गिरफ्तार!

हाकम द्वारा आतंकियों को खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद भी करता आ रहा था|

Reasi Terror Attack: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आतंकवादियों की मदद करने वाला गिरफ्तार!

Reasi Terror Attack: Police gets big success, person helping terrorists arrested!

जम्मू-कश्मीर में गत सप्ताह पहले शिवखोड़ी से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में आतंकियों को शरण देने वालों को गिरफ्तार करने में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है| इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम दीन (45) है| यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है|यही नहीं हाकम द्वारा आतंकियों को खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद भी करता आ रहा था|

रुपये लेकर आतंकवादियों को देता था पनाह: रियासी पुलिस ने आतंकी हमले के मामले में हकीमदीन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है| पुलिस के अनुसार, वह आतंकियों के लिए गाइड का काम करता था और 6 हजार रुपये में उन्हें पनाह देता था| आतंकी हमले पर एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा, हकीमदीन ने कबूल किया है कि उसने आतंकियों को गाइड के तौर पर मदद की और उन्हें पनाहगाह दिलाने में भी मदद की| उसने यह भी कहा कि वह हमले वाली जगह पर मौजूद था और उसने गोलियों की आवाज भी सुनी थी| हमले के बाद वह आतंकियों को इलाके से बाहर ले गया| अलग-अलग मौकों पर आतंकी उसके घर आए| 

घटना से एक दिन पहले आतंकी उसके घर पर रुके थे| उसने तीन आतंकियों के बारे में बताया. घटनास्थल की रेकी के दौरान उसने यह सुनिश्चित किया कि कोई सीसीटीवी उसे या आतंकियों को कैद न कर सके| आतंकियों ने इस मदद के लिए उसे 6 हजार रुपए दिए थे|

श्रद्धालुओं से भरी बस पर किया था हमला: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 9 जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी| इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने हमला कर दिया| आतंकवादियों की इस गोलीबारी के बाद 53 श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर गई| इस बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे थे| इस घटना में तीन महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हुई थी और 41 लोग घायल हुए थे|

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, 1 जवान घायल

Exit mobile version