25.9 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियारिलायंस इंडस्ट्रीज की सौ साल पुरानी कंपनी के साथ बड़ी डील

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सौ साल पुरानी कंपनी के साथ बड़ी डील

आरसीपीएल ने बेवरेजेस निर्माता कंपनी के साथ 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी।

Google News Follow

Related

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने साल 2022 में कई कंपनियों के साथ डील किया। वहीं साल 2023 की शुरूआत भी उन्होंने बड़े डील के साथ की है। दरअसल रिलायंस की रिटेल कंपनी रिलायंल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने गुजरात की 100 साल पुरानी कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। आरसीपीएल ने बेवरेजेस निर्माता कंपनी के साथ 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं कैम्पा के अधिग्रहण के बाद ये मुकेश अंबानी की बेवरेजेस सेगमेंट में बड़ी डील है। इस अधिग्रहण से अंबानी के कंपनियों का पोर्टपोलियों और मजबूत होगा।

बात यदि सोस्यो हजूरीकी करें तो इस कंपनी की शुरूआत 1923 में अब्बास रहीम हजूरी नाम के शख्स ने की थी। उन्होंने अपने घर में बने ताजा फ्रेश जूस को पैक कर उससे बेचना शुरू किया। इसी जूस के तर्ज पर उन्होंने कार्बोनेटेड ड्रिंक सोशियो को तैयार किया और उसे बाजार में बेचना शुरू कर दिया। अब्बास ने जब अपने जूस का नाम सोशियो रखा इसका उद्देश्य था कि भारत के लोगों को विदेशी ब्रांडों की तर्ज पर घरेलू और सस्ता पेय उपलब्ध हो सके। वहीं पेय जूस बनाने वाले अब्बास ने गौर किया कि लोग उनके ब्रांड को के सोशियो बजाए सोस्यो बुलाते हैं। इसी के कारण उन्होंने अपने ब्रांड का नाम बदलकर सोस्यो ही कर दिया।

सोस्यो का इतिहास 100 साल पुराना है। सूरत में शुरू हुआ ये ब्रांड न केवल आज देश में बल्कि विदेशों में भी मशहूर है। अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में इस ब्रांड ने अपनी जगह बना ली है। आज भारत के अग्रणी ब्रांड के रूप में सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्रा. लिमिटेड कंपनी ने अपने आपको स्थापित कर लिया है। कंपनी के पास 100 से ज्यादा फ्लेवर्स है। कंपनी के 16 फ्रैंचाइजी हैं, जो अमेरिका, कनाडा, यूएई, स्विजरलैंड जैसे देशों में ब्रांड का निर्यात करती है। कंपनी के पास सोस्यो, कश्मीरा, लेमी, जिनलिम, रनर, ओपनर, हजूरी सोडा जैसे ब्रांड शामिल है। इस कंपनी को वर्तमान समय में अब्बास हजूरी और उनके बेटे अली असगर हजूरी संभाल रहे रहैं। रिलायंस के साथ डील के बाद भी शेष 50 फीसदी की कमान उनके पास ही रहेगी।

सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ डील करके रिलायंस अपने आप को और मजबूत कर लेगा। कैम्पा पहले से ही उनके पास है। अब सोस्यो में हिस्सेदारी हासिल करने के बाद रिलायंस इस सेगमेंट से खुद को और मजबूत कर लेंगे। इस सौ साल पुरानी कंपनी के पास बड़ा कस्टमर बेस है, जिसका लाभ रिलायंस मिलेगा। इस डील से सोस्यो को भी रिलायंस डिस्ट्रीब्यूशन और उसके रिटेल नेटवर्क को लाभ मिलेगा। इस सौदे को लेकर अब्बास हजूरी ने कहा कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ इस साझेदारी में शामिल होकर हमें खुशी हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि पेय पदार्थों में हमारी लगभग 100 साल की यात्रा में यह एक निर्णायक क्षण है।

ये भी देखें 

श्रीनाथजी मंदीर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई

जुड़वा बच्चों के साथ मुंबई पहुंचीं ईशा अंबानी, मुकेश अंबानी सहित परिवार ने किया भव्य स्वागत

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें