26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाएक जून से यूपी व इन राज्यों में राहत,तो क्या महाराष्ट्र में...

एक जून से यूपी व इन राज्यों में राहत,तो क्या महाराष्ट्र में सख्ती लागू रहेगी?

Google News Follow

Related

मुंबई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद अब कई राज्यों में जारी लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी चल रही है। इसी के तहत 1 जून से अधिकांश राज्यों में सख्त लॉकडाउन के बाद अब ढील दी जा सकती है। फिलहाल दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमित नए मामलों और सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है।
इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल पाबंदियां जारी रहेंगी और इसे धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को भी कुछ छूट मिल सकती है, जबकि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या को मौजूदा स्थिति से 15 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि रेस्तरां, मॉल, मल्टीप्लेक्स जैसे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां 31 मई तक लागू है। 1 जून से उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन तो पूरी तरह से नहीं हटेगा हालांकि कुछ ढील दी जा सकती है। संक्रमण दर कम होने की स्थिति में कुछ ओद्यौगिक इकाईयों को छूट दी जा सकती है। यदि बीते 24 घंटे की बात की जाए तो कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत हो गई तथा 3278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। ऐसे में सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। जिन जिलों में संक्रमण दर बेहद कम है, सिर्फ उन्हीं जिलों में छूट दी जा सकती है।
दिल्ली में तो 36 फीसदी को पार कर चुका पॉजिटिविटी रेट फिलहाल दो फीसदी के नीचे आ चुका है। ऐसे में 1 जून से सख्त लॉकडाउन से ढील दी जा सकती है। राजधानी दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने के क्रम में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की आर्थिक गतिविधियों को फिर से का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली में 1000 से कम केस आने पर 1 जून से ढील दी जा सकती है।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 जून से लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है। फिलहाल राज्य सरकार सिर्फ उन जिलों में लॉकडाउन की सख्तियों को धीरे-धीरे कम कर रही है, जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार ट्वीट दी थी कि प्रदेश में निर्माण कार्य और अन्य कारोबारी गतिविधियों को 1 जून से शुरू किया जाएगा।
हरियाणा में लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फिलहाल कोई जोखिम नहीं उठाया चाहते हैं। ऐसे में 24 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था। अब गृहमंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि जब तक संक्रमण दर करीब 9 फीसदी है, तब तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें