मुंबई से ऑक्सीजन लेने विशाखापत्तनम के लिए निकली ‘RO-RO ट्रेन’

मुंबई से ऑक्सीजन लेने विशाखापत्तनम के लिए निकली ‘RO-RO ट्रेन’

नवी मुंबई। कलंबोली से देश की पहली ऑक्सिजन एक्सप्रेस खाली सात टैंकर लेकर विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन को परिवहन मंत्री अनिल परब ने हरी झंडी दिखाई। विशाखापट्टनम से ऑक्सिजन भरकर टैंक वापस तलोजा आएंगे। 7 खाली टैंकरों के साथ रो-रो सेवा वसई रोड, जलगांव, नागपुर, रायपुर जंक्शन से होकर ईसीओआर जोन में विशाखापत्तनम स्टील प्लांट, साइडिंग जाएगी, जहां इन्हें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से भरा जाएगा। यदि पहला राउंड सफल रहा, तो आने वाले दिनों में इसी तरह देश के विभिन्न हिस्सों, जैसे बेल्लारी और झारखंड के जमशेदपुर से भी ऑक्सिजन लाया जाएगा।

यह गाड़ी कलंबोली यार्ड से आज सोमवार की देर शाम 8.05 बजे रवाना हुई। इसके लिए मुंबई मंडल की टीम ने 24 घंटे के भीतर कलंबोली गुडस यार्ड में फ्लैट वैगनों में टैंकरों के लोडिंग अनलोडिंग की सुविधा के लिए एक रैंप का निर्माण किया है। महाराष्ट्र में दूसरे राज्यों से ट्रेन में आने वाली ऑक्सिजन को अलग-अलग जगहों पर पहुंचाने के लिए ग्रीन सरकार ग्रीन कोरीडोर बनाएगी। ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल परब ने बताया,’ग्रीन कोरीडोर के जरिए ग्रामीण इलाकों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तीसरी लहर से निपटने के लिए अभी से तैयारी की जा रही है। एमएसआरडीसी ने टैंकरों को टेक्स फ्री कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे ने संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए अन्य राज्यों से रेल द्वारा ऑक्सिजन के परिवहन की अनुमति देने की मांग केंद्र सरकार से की थी। इसके बाद रेल मंत्रालय ने राज्य से दूसरे राज्य से ऑक्सिजन लाने की योजना बनाई थी।

Exit mobile version