विमान में यात्रियों की ओर से उपद्रव और मारपीट की कई घटनाएं देखने को मिल रही है। अब इसी क्रम में सिडनी से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां विमान में एक यात्री की पहले एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी से तीखी नोकझोंक हुई और अंत में मामला मारपीट तक पहुंच गया। बता दें कि पिछले कुछ महीने में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना तब घटी जब सीट की खराबी के कारण बिजनेस क्लास में सफर कर रहे एयर इंडिया के अधिकारी को इकोनॉमी क्लास में शिफ्ट किया गया। एयर इंडिया का अधिकारी जब इकोनॉमी क्लास में पहुंचा तो वहां उसने अपने सहयात्री को ऊंची आवाज में बात नहीं करने की सलाह दी। यहीं से दोनों के बीच में विवाद शुरू हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि घटना 9 जुलाई की है जब सिडनी से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान में एक यात्री की ओर से दुर्व्यवहार किया गया। प्रवक्ता ने आगे कहा, लगातार चेतावनी के बाद भी यात्री के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया जिसकी वजह से सफर कर रहे अन्य यात्रियों को भी परेशानी हुई। इसके बाद विमान की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग होने पर उसे सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया गया। हालांकि, बाद में यात्री ने अपनी गलती के लिए लिखित में माफी मांगी है। वहीं कंपनी ने इस घटना की पूरी जानकारी डीजीसीए को भी उपलब्ध करा दी है।
ये भी देखें
बैंकॉक में विदेश मंत्री जयशंकर ने PM मोदी की तारीफ में क्या कहा?
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक 50 की मौत
CM योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
अडानी समूह को मिली धारावी के पुनर्विकास की जिम्मेदारी, महाराष्ट्र सरकार ने दी मंजूरी