ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि पिछले दस सालों में देश में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ है। केवल टीवी चैनल के स्टूडियो में गर्मी देखी जा रही है, जिसे देश में बढ़ती असहिषुणता बताने के लिए उपयोग किया जा रहा है। जबकि, ऐसा नहीं है। सद्गुरु ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए का कि उस समय बड़े दंगे हुए। वहीं पिछले एक दशक से देश में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ है। सद्गुरु ने यह बात एएनआई से बातचीत में कही।
सद्गुरु ने कहा कि, मुझे लगता है कि हम चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं। उन्होंने कहा कि हां कुछ मुद्दे हैं जिस पर चर्चा हुई है। जिससे टीवी चैनलों के स्टूडियो में गर्मी है। लेकिन उन्हें आप देश की सड़कों पर नहीं देख सकते हैं। आप गांवों में चले जाइये वहां कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है। बावजूद इसके टीवी चैनलों पर ऐसे मुद्दों पर बहस हो रही है।
सद्गुरु ने हिंसा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि धार्मिक मुद्दों पर अतिशोक्ति के साथ टीवी चैनलों पर बहस हो रही है. कानून को अपने रास्ते पर जाने देना चाहिए। बता दें कि ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव हाल ही में सेव सॉयल अभियान से लौटे हैं। उन्होंने इस अभियान के तहत 27 देशों में बाइक से 30,000 किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें
धमकी: सलमान के घर पहुंची मुंबई पुलिस, गैंगस्टर से जेल में पूछताछ
भारतीय राजदूत तलब, कार्रवाई पर मुस्लिम देशों ने किया भाजपा की तारीफ