भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इस समय बेहद की ख़राब स्थिति से गुजर रहा है। वहां हालत इतने ख़राब हो चुके हैं कि चप्पे-चप्पे पर फ़ोर्स तैनात है और सड़क पर किसी को देखते ही मारने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं चारो और आगजानी, हिंसा के बीच एक फिर बार देश में फिर आपात काल लगा दिया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा पीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने इसके लिए एक शर्त रखी है।
साजिथ प्रेमदासा ने अपनी शर्त में कहा है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने पद से इस्तीफा दें तभी वे इस पद को संभालेंगे। मालूम हो कि गोटबाया राजपक्षे महिंदा राजपक्षे के भाई हैं। इससे पहले भी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने साजिथ प्रेमदासा को अंतरिम सरकार बनाने का न्योता दिया था। लेकिन साजिथ ने इंकार कर दिया था।
वहीं, दूसरी तरफ भारत हाई कमीशन इस बात से इंकार किया है कि भारत श्रीलंका की स्थिति को सुधारने के लिए अपने सैनिक भेजने वाला है। कमीशन इस खबर को गलत बताया है। हालाँकि, विदेश मंत्रालय ने इस मामले में पहले ही कह चुका है कि श्रीलंका के लोकतंत्र का और आर्थिक सुधार के लिए हर संभव मदद करेगा। श्रीलंका में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
एक केस में बेल मिलते ही नए केस का इत्तेफाक क्यों ? – सुप्रीम कोर्ट