केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की और से वर्ष 2022-23 का वार्षिक आम बजट संसद में प्रस्तुत किया गया| इस बजट में सर्व सामान्य नागरिकों को क्या-क्या मिलने वाला है? इसका विशेष ध्यान रखा गया है।इसी तरह विद्यार्थियों के लिए उच्च एज्युकेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के कारण पारंपरिक शिक्षा प्रणाली की बजाय डिजिटल पद्धति से पढाई और परीक्षा लिया जायेगा। इसके मद्देनजर कॉलेज और स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए नयी शैक्षणिक योजना लागू करने की प्रक्रिया देश में शुरू कर दिया है।वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2022 के बजट में स्कूलों के लिए 100 चैनल शुरू करने की घोषणा की गयी है।
कोरोना काल में छोटे विद्यार्थी अपने पढाई से वंचित रहे| इसके मद्देनजर वन क्लास वन टीवी चैनल के माध्यम से प्रयत्न किया जा रहा है| स्कूली शिक्षा के लिए 100 चैनल शुरू किया जा रहा है| स्थानीय भाषा में शिक्षा लेने के लिए रेडियो और टीवी के माध्यम से विद्यार्थियों के शिक्षा की योजना इस बजट में सम्मिलित की गयी है। वन क्लास वन टीवी के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए चैनल शुरू किया जायेगा| प्रादेशिक भाषा में यह चैनल शुरू किया जायेगा| इसके लिए इंटरनेट रेडियो और डिजिटल माध्यमों का प्रयोग किये जाने की बात वित्त मंत्री ने कही है| उन्होंने कहा कि इसके लिए भी बजट का प्रावधान रखा गया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि देश में डिजिटल विद्यापीठ का निर्माण किया जायेगा, जिसे प्रादेशिक भाषा में शुरू किया जायेगा। ई-कांटेक्ट शुरू करने के लिए देश बड़े पैमाने पर विद्यापीठ और सरकार एक साथ कार्य करने की योजना भी बात निर्मला सीतारमण की ओऱ से कहा गया। कोरोना महामारी के कारण लोगों में तेजी मानसिक बीमारियां बढ़ती दिखाई दे रही है, जिसके उपचार के लिए सरकार की ओर देश 21 मानसिक उपचार केंद्र शुरू किया जायेगादेश के युवकों को रोजगार देने के लिए कई योजनायें प्रारंभ कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे देश में 60 लाख युवाओं को नयी नौकरी उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें
आम बजट को PM मोदी ने सराहा, कहा- विश्वास और विकासोन्मुख है बजट
मणिपुर में बीजेपी के झंडे पर गाय को काटने पर मुस्लिम युवक गिरफ्तार