केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एथेनॉल-मेथेनॉल के साथ ही इलेक्ट्रिक आने वाला भविष्य है यह ईंधन का अल्टरनेटिव है| उन्होंने एक पुरानी बात को याद करते हुए कहा कि 3 साल पहले जब में ई-व्हीकल के बारे में बात करता था तो लोग मुझसे सवाल करते थे लेकिन अब देखिए, ई-व्हीकल की भारी डिमांड है| गडकरी ने कहा कि वैकल्पिक ईंधन ही भविष्य है| इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बसों के बाद जल्द ही हमारे पास इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और ट्रक होंगे| मैं इन्हें जल्द ही लॉन्च करने जा रहा हूं|
जिस तरह से हमारे बीच से केरोसीन कब और कहां गायब हो गया किसी को भनक तक नहीं लगी| आने वाले समय में डीजल भी उसी तरह गायब हो जाएगा और लोगों के सामने ईंधन के कई अन्य विकल्प होंगे| हालांकि अभी डीजल का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद होने में काफी समय लगेगा, लेकिन आने वाले समय में हमें इसकी जगह दूसरे ईंधन विकल्प अपनाने ही होंगे|
नितिन गडकरी ने ये बातें पुणे स्थित वसंतदादा सुगर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक स्टेट लेवल शुगर कांफ्रेंस में कही| उन्होंने कहा कि बजाज, टीवीएस और हीरो फ्लेक्स इंजन वाले मोटरसाइकिल और ऑटो लाए थे| उन्होंने कहा कि डीजल आधारित कृषि उपकरणों को भी पेट्रोल आधारित बनाया जाना चाहिए और फ्लेक्स इंजनों को इस तरह से कंवर्ट किया जा सकता है कि वो एथेनॉल से चल सकें|
यह भी पढ़ें-
सुनील जाखड़ के बाद पंजाब कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में होंगे शामिल