29 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमदेश दुनियाउत्तरी सीरिया में कुर्द सेनाओं के हमलें में सात घायल दमिश्क में...

उत्तरी सीरिया में कुर्द सेनाओं के हमलें में सात घायल दमिश्क में बढ़ा तनाव !

जवाब में सीरियाई सेना ने सटीक जवाबी हमले करते हुए SDF की आर्टिलरी पोजीशनों को निशाना बनाया

Google News Follow

Related

उत्तरी सीरिया में कुर्दिश सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (SDF) द्वारा रॉकेट और तोपखाने से किए गए हमलों में सात लोगों के घायल होने से हालात फिर एक बार तनावपूर्ण हो गए हैं। इनमें चार सीरियाई सैनिक और तीन आम नागरिक शामिल होने की बात कही जा रही है। यह जानकारी सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (SANA) ने सीरियाई रक्षा मंत्रालय के हवाले से दी है।

मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर और तोपों का इस्तेमाल करते हुए उत्तरी अलेप्पो प्रांत के मनबिज़ के पास स्थित एक गांव को निशाना बनाया गया। मंत्रालय के अनुसार बिना किसी स्पष्ट कारण और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से इसे अंजाम दिया गया था। हमले के दौरान कई रॉकेट और गोले आम नागरिकों के घरों पर गिरे, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा और सीरियाई सेना को त्वरित जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि SDF लड़ाकों द्वारा एक सैन्य चौकी के पास घुसपैठ की कोशिश को भी सीरियाई बलों ने नाकाम कर दिया।

जवाब में सीरियाई सेना ने सटीक जवाबी हमले करते हुए SDF की आर्टिलरी पोजीशनों को निशाना बनाया। यह सभी ठिकाने पूर्वी अलेप्पो में स्थित बताए गए हैं। बता दें की, हाल ही में दमिश्क और कुर्द प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के प्रयास तेज हुए थे, ताकि सुरक्षा और राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुट रुख अपनाया जा सके। हालांकि, इस अचानक बढ़े तनाव के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं।

गौरतलब है कि मार्च 2025 में सीरियाई अंतरिम सरकार और SDF के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत कुर्द-नियंत्रित क्षेत्रों के सभी नागरिक और सैन्य संस्थानों को राज्य के नियंत्रण में लाने की योजना बनी थी। लेकिन ताजा घटनाक्रम उस प्रक्रिया को संकट में डाल सकता है।

यह भी पढ़ें:

WCL 2025 Final: फिक्सिंग के आरोप,पाकिस्तान की हार से ज्यादा चर्चा में रहा फिजियो का ‘स्प्रे ब्लंडर’!

टीवीके का बड़ा डिजिटल कदम: विजय ने शुरू किया 20 हजार कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण अभियान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पार किया 23 करोड़ निवेशक खातों का आंकड़ा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,705फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें