26 C
Mumbai
Thursday, November 13, 2025
होमक्राईमनामाबीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सुरक्षाबल का एक जवान घायल...

बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सुरक्षाबल का एक जवान घायल !

घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और आईईडी ब्लास्ट के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Google News Follow

Related

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को प्रेशर आईईडी विस्फोट में सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया। यह घटना भोपालपटनम थाना क्षेत्र के कंडलापर्ती गांव के जंगलों में उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों की टीम एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली हुई थी।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुरक्षा बलों की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाकर लगाया गया प्रेशर आईईडी अचानक फट गया। इस धमाके में एक जवान घायल हो गया।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) में शिफ्ट किया गया।

घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और आईईडी ब्लास्ट के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बस्तर संभाग के बीहड़ जंगलों में सक्रिय नक्सली अक्सर गश्त पर निकले जवानों को टारगेट करते हुए सड़कों और कच्चे रास्तों पर आईईडी बिछा देते हैं।

ये विस्फोटक दिखने में बेहद साधारण होते हैं, लेकिन इनका नुकसान गंभीर होता है। इन आईईडी की चपेट में न केवल सुरक्षाबल आते हैं, बल्कि कई बार आसपास के ग्रामीण नागरिक भी शिकार हो चुके हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भी बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक कमांडो आईईडी विस्फोट में घायल हो गया था।

प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं सुरक्षाबलों के अधिकारी भी लगातार नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। घायल जवान का इलाज जारी है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-

हजारीबाग में नक्सलियों के ठिकानों से हथियार बरामद, पुलिस-सीआरपीएफ सफल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,780फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें