अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने के ऐलान का सकारात्मक असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ नजर आया। शुक्रवार(11 अप्रैल) को बाजार की शुरुआत तेज उछाल के साथ हुई, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक रिकॉर्ड तेजी के साथ खुले। सुबह 9:38 बजे सेंसेक्स 1,349 अंक या 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 75,196 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 444 अंक उछलकर 22,843 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
गुरुवार (10 अप्रैल) को महावीर जयंती के चलते बाजार बंद था, जिस कारण अमेरिकी फैसले पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं हो सकी। लेकिन शुक्रवार को खुलते ही निवेशकों ने इस सकारात्मक खबर का स्वागत किया, जिससे बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई।
बाजार की इस मजबूती में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी अहम भूमिका निभाई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 899 अंक यानी 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 50,481 पर और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 311 अंक यानी 2.04 फीसदी उछलकर 15,568 पर पहुंच गया।
सेक्टोरल फ्रंट पर लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में दिखे। ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी रही।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम और पावर ग्रिड शामिल रहे। केवल टीसीएस और एशियन पेंट्स लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।
वैश्विक स्तर पर जहां भारत में तेजी रही, वहीं एशिया के अधिकांश शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक और सोल के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि जकार्ता और शंघाई बाजारों में हल्की तेजी रही।
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। डाओ जोंस 2.50 फीसदी और नैस्डैक 4.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
विदेशी मुद्रा बाजार में भी रुपये ने मजबूती दिखाई। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 51 पैसे की बढ़त के साथ 86.18 पर खुला, जो बुधवार के 86.69 के बंद स्तर की तुलना में बेहतर है।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार 3,200 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया। कमजोर डॉलर और व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच निवेशकों का रुख सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ा, जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया।
यह भी पढ़ें:
इलाहाबाद हाईकोर्ट का अजीब फैसला:बलात्कार के आरोपी को जमानत,पीड़िता पर ही उठाई उंगली!
वक्फ कानून पर फैलाए भ्रम मिटाने के लिए RSS से जुड़ा संगठन देशभर में करेगा 500 सभाएं!
देश के लिए महात्मा फुले का अमूल्य योगदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा : पीएम मोदी