शशि थरूर ने पीएम मोदी की दाढ़ी का उदाहरण दे कही यह बात… आप भी जानें

शशि थरूर ने पीएम मोदी की दाढ़ी का उदाहरण दे कही यह बात… आप भी जानें

नई दिल्ली। सभी को पीएम मोदी की दाढ़ी को लेकर अनेक विचार आते हैं। वैसे ही कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी विचार आये और उन्होंने आज इसका अंग्रेजी का शब्द भी बताया। यह शब्द है pogonotrophy (पोगोनोट्रफी), जिसका अर्थ है दाढ़ी बढ़ाना। थरूर की एक दोस्त ने जब कुछ नया शब्द जाना चाहा तो थरूर ने पीएम मोदी के दाढ़ी का जिक्र कर समझाया।

Sir,apart from your articulate speeches I’m waiting for some new word to learn. It’s always great to tickle your mind with an out of the box word!
Dr.Priya Anand, @DrPriyaAnand1
गौरतलब है कि डॉ. प्रिया आनंद नाम की एक ट्विटर यूजर ने शशि थरूर को टैग करते हुए ट्वीट लिखा, ”सर, आपके स्पष्ट भाषणों के अलावा मैं कुछ नए शब्द सीखने का इंतजार कर रही हूं। लीक से हटकर किसी शब्द से दिमाग को गुदगुदाना हमेशा शानदार है।”
My friend Rathin Roy, the economist, taught me a new word today: pogonotrophy, which means “the cultivation of a beard”. As in, the PM’s pogonotrophy has been a pandemic preoccupation…
Shashi Tharoor, @ShashiTharoor

जिसके जवाब में थरूर ने भी ट्वीट किया, ”मेरे अर्थशास्त्री दोस्त रथिन रॉय ने आज मुझे एक नया शब्द सिखाया: पोगोनोट्रफी, जिसका मतलब है दाढ़ी बढ़ाना। जैसे की महामारी में की चिंता में व्यस्त पीएम मोदी की दाढ़ी बढ़ गई है।” केरल के तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर हैं।

 

Exit mobile version