संभल में मिला शिवलिंग: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की गली में मिला बंद मंदिर!

हिंदुओं ने कहा "मौत के डर से यहां पूजा बंद थी, अगर भजन-कीर्तन करते तो वो लोग जान से मार डालते। "

संभल में मिला शिवलिंग: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की गली में मिला बंद मंदिर!

Shivling found in Sambhal: A closed temple found in the street of SP MP Zia ur Rehman Bark!

संभल में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की गली में 30 साल से बंद पड़ा हनुमान मंदिर मिला है। इस मंदिर पर अवैध कब्जा कर 30 साल से बंद रखा गया था। पुलिस प्रशासन ने जब इस मंदिर को खुलवाया तो गंदगी से भरा पड़ा था पवित्र शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति मिली।

मामले में पुलिस ने कहा की मंदिर को अवैध तरीके से बंद करवाया गया था। दंगे वाले इलाके में शिवमंदिर मिलने से लोग हैरान है। पुलिस ने मंदिर खुलवाकर अपने हाथों से शिवलिंग और मूर्तियां साफ की है।

बंद मंदिर में शिवलिंग मिलने पर हिंदुओं ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि पहले यहां भजन और कीर्तन होता था। 30 सालों से बंद मंदिर में हनुमान मंदिर और शिवलिंग मिली है। पुलिस ने इस मंदिर को अपने सामने खुलवाया तो लोग हैरान रह गए। संभल के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में करीब 30 साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को प्रशासन ने फिर से खुलवाया।

यह भी पढ़ें:

‘अमेरिकी संसद की ओर से बांग्लादेश पर कार्रवाई करने का समय आ गया है’ अमेरिका में भारतीय सांसद की दहाड!

बांग्लादेश में तलवार की नोंक पर हो रहा धर्मांतरण

‘सब जानते हैं आपको किसकी तारीफ पसंद है’, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष को मारा ताना!

दरसल संभल के दंगेवाले इलाके में बिजली की चोरी पकड़ने गए थे, जहां उन्हें 30 साल से छुपाकर रखा मंदिर मिला।  पुलिस ने सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में बंद रखे इस मंदिर को खुलवाकर अपने हाथों से सफाई की। वहीं पुलिस प्रशासन की कारवाई से खुश स्थानिक हिंदुओं में उत्साह है। स्थानिक हिंदुओ ने मंदिर को बंद रखने की पीछे की वजह बताते हुए कहा, “मौत के डर से यहां पूजा बंद थी, अगर भजन-कीर्तन करते तो वो लोग जान से मार डालते। “

Exit mobile version