चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के ही नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पंजाब कांग्रेस के सात नेता आज कैप्टन की शिकायत लेकर प्रदेश के प्रभारी हरीश रावत से देहरादून जाकर मिले। रावत ने साफ किया है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद पर कोई बदलाव नहीं होगा। आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा.’उधर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि पंजाब में सीएम नहीं बदले जाएंगे। पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए सिद्धू जिम्मेदार हैं।
अमरिंदर सिंह की पत्नी और लोकसभा सांसद परनीत कौर ने पंजाब कांग्रेस ने जारी उठापटक को लेकर पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल तक पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक चल रहा था। आखिरकार पिछले 2 महीनों में ऐसा क्या हो गया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर लोग सवाल उठाने लगे। परनीत कौर ने कहा कि जो कुछ भी कांग्रेस में हो रहा है उसके लिए कहीं ना कहीं नवजोत सिंह सिद्धू ही जिम्मेदार हैं। वो अपने एडवाइजरों तक पर तो कंट्रोल रख नहीं पा रहे हैं। परनीत कौर ने कहा कि किसी के कह देने से पंजाब में सीएम नहीं बदले जाएंगे. सीएम किसे बनाए रखना है या हटाना है ये सब कुछ कांग्रेस आलाकमान को तय करना है।