MP ​खरगोन हिंसा​: ​पसरा​ सन्नाटा, सुनी गलियां, खाकी का पहरा

आला अधिकारी संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।

MP ​खरगोन हिंसा​: ​पसरा​ सन्नाटा, सुनी गलियां, खाकी का पहरा

खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद कर्फ्यू लग गया है। शहर के ज्यादातर इलाके छावनी में तब्दील हो गए हैं। खरगोन के साथ ही यहां इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों का बल तैनात कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में तो किसी को भी एंट्री नहीं है। आईजी, डीआईजी से लेकर हर बड़ा अधिकारी यहां मौजूद है। आला अधिकारी संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।

पथराव और आगजनी के बीच सोमवार को उपद्रवियों के मकान और दुकानों पर बुलडोजर चल गया। देखते ही देखते सबकुछ मलबे​​​​ में तब्दील हो गया। भटवाड़ी मोहल्ला और भावसार मोहल्ला में आगजनी के बाद के हाल बेहद खराब हैं। यहां उपद्रवियों ने बहुत कुछ आग के हवाले कर दिया। आगजनी के दौरान मुश्किल से घरवाले बच पाए, लेकिन कई घरों का सामान जलकर खाक हो गया।

खरगोन सांप्रदायिक हिंसा पर भाजपा -कांग्रेस में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा है कि जहां-जहां पांव पड़े कपिल मिश्रा के, वहीं-वहीं दंगा और फसाद। क्या इसकी जांच होगी?

कपिल मिश्रा ने दिग्विजय के आरोप पर उन्हें रीट्वीट कर जवाब देते हुए कहा- कसाब को हिंदू बताने वाला फिर झूठ फैलाने लगा। मैं जहां था, वहां कोई दंगा नहीं हुआ। हां, जांच हुई तो हर दंगे में किसी जिहादी और उसके पीछे छिपा कोई कांग्रेसी ही सामने आएगा। खरगोन में जिहादियों ने पथराव और आगजनी की। दिग्विजय जैसे लोग उन्हें बचाने के लिए झूठ फैलाने लगे।

यह भी पढ़ें-

Ropeway Rescue Operation: महिला गिरी, बची जान, अस्पताल में भर्ती

Exit mobile version