26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाDigital India: PM मोदी ने कहा भारत को आत्मनिर्भर बनने में मिलेगी मदद  

Digital India: PM मोदी ने कहा भारत को आत्मनिर्भर बनने में मिलेगी मदद  

Google News Follow

Related

नई दिल्ली।पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया अभियान की छठी वर्षगांठ पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बातचीत की। पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया अभियान की तारीफ करते हुए इसके फायदे बताये। पीएम मोदी ने कहा कि इससे भारत को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने इस दौरान दीक्षा योजना की लाभार्थी उत्तर प्रदेश की सुहानी साहू से बातचीत की। पीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों तक सस्ते में इंटरनेट उपलब्ध कराना है। ताकि गरीब लोग भी इसका फायदा उठा सके।

किसानों को लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य: पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। डिजिटल इंडिया को लेकर पीएम मोदी को लोगों ने बताया कि उन्हें इस योजना से काफी लाभ हुआ। कोरोना काल में इसका सभी को फायदा मिला। डिजिटल इंडिया की मदद से गांव के लोगों को इंटरनेट टेक्नोलॉजी से मदद मिली। पीएम ने इस दौरान डॉ. भूपेंद्र से बातचीत की और उन्हें सबसे पहले डॉक्टर्स डे की बधाई दी। डॉ. भूपेंद्र ने बताया कि इस ई संजीवनी eSanjeevaniOPD में लोगों का पूराना डेटा भी आसानी से मिल जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा मिलेगा। लोगों को ऑनलाइन व्यापार करने में मदद मिलेगी। लोग आसानी से इससे अपने काम को आगे बढ़ा सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

वन नेशन वन राशन कार्ड: पीएम मोदी ने कहा कि लोग वन नेशन वन राशन कार्ड का फायदा उठा रहे  हैं। लोगों को इससे आसानी से राशन मिल रहा है। उन्होंने भीम एप को उपयोग करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब संभव हो पाया है एक ही राशन कार्ड से शहर और गांव में लोग राशन ले पा रहे है। बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि इससे पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को मदद मिल सकी है।  गांव में कई लोग इसका फायदा उठा रहे हैं।  लोगों के घर तक सामान पहुंच रहा है. कॉमन सेंटर से लोगों को मदद मिल सकी है. ये सेंटर गांव के युवाओं को रोजगार भी दे रहे है। इस योजना के तहत 10,000 रुपए तक का लोन रेहड़ी-पटरी कारोबारियों को दिया जाता है। बातचीत में एक महिला ने बताया कि उन्हें इस योजना से लाभ मिला है। पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी-पटरी लगाने वाले छोटे व्यापारी और दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी।

देश ने लगाई बड़ी छलांग: पीएम मोदी से बातचीत के दौरान एक युवति ने कहा कि उन्हें BPO की मदद से घर से ही काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अगर बीपीओ नहीं होता तो उन्हें घर से काम करने का मौका नहीं मिलता। उन्हें दूसरे राज्यों में जाकर काम करना पड़ता.भारत बीपीओ संवर्धन योजना (आईबीपीएस) , डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत देश भर में बीपीओ-आईटीईएस के संचालन के लिए 48,300 सीटों की स्थापना को प्रोत्साहित करने हेतु परिकल्पित। है  इसे 493 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ राज्य की जनसंख्या के अनुपात में प्रत्येक राज्य के बीच वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमे याद दिला रहा है कि केवल 6 सालों में देश ने Digital क्षेत्र में कितनी बड़ी छलांग लगाई है। देश में आज एक तरफ इनोवेशन का जुनून है तो दूसरी तरफ इसे अपनाने का जज्बा भी है है।  Digital India ने लोगों को सशक्त बनाने में मददगार साबित हो रहा है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें