यूपी में केजरीवाल के पोस्टर पर कालिख और गोबर,संत समाज ने कहा- एक्सीडेंटल हिंदू

यूपी में केजरीवाल के पोस्टर पर कालिख और गोबर,संत समाज ने कहा- एक्सीडेंटल हिंदू

file foto

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अयोध्‍या पहुंच रहे हैं। केजरीवाल के अयोध्या आगमन को लेकर सड़क किनारे जगह जगह होल्डिंग लगी है, जहां पहले सड़क किनारे लगी होर्डिंग पर कुछ अराजक तत्वों ने गोबर स्याही फेंक दी है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरी मीटिंग में अयोध्या पहुंचने वाले है। बीते दिनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अयोध्या पहुंचे थे और उन्होंने रामलला हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन के साथ ही संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया था। केजरीवाल अयोध्या आगमन को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनाव के पहले अपनी जमीन तलाशने में लगी है मंदिर और मूर्तियों के शहर में केजरीवाल के आगमन को लेकर संतों ने भी खरी-खरी सुनाई है।

संत समाज ने केजरीवाल को एक्सीडेंटल हिंदू बताते हुए कहा है चुनाव के समय यह मंदिर की बात कर रहे हैं। कभी राम मंदिर का विरोध कर रहे वहां पर अस्पताल बनाए जाने की मांग कर रहे थे। अयोध्या के संतो ने अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक प्रेरित हिंदू बताते हुए कालनेमि की संज्ञा दी है। कल ही संत समाज ने अरविंद केजरीवाल के अयोध्या आगमन को लेकर प्रश्न उठाया था तो आज उनके स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टरों में गोबर स्याही फेंककर अज्ञात लोगों ने आम आदमी पार्टी का विरोध किया है। अभी तक इस को लेकर कोई भी प्रशासनिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर के लगाए गए पोस्टरों पर गोबर फेंक करके विरोध दर्ज कराया गया है।

Exit mobile version