पीएम मोदी के मन की खास बात, प्रेरणादायक कहानियों की सौगात

पीएम मोदी का जनमत से सीधा संवाद

पीएम मोदी के मन की खास बात, प्रेरणादायक कहानियों की सौगात

100th episode of 'Mann Ki Baat': Rs 100 coin to be released!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश की जनता के साथ 100वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे। 3 अक्टूबर 2014 को इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण हुआ। वहीं बीते करीब नौ साल से हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम प्रसारित हो रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री लोगों को प्रेरित करते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आइआइएम) के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि प्रधानमंत्री जी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात 100 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंच चुका है। लगभग 96 प्रतिशत से अधिक जनता इससे परिचित है। यह 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों, अंग्रेजी के साथ 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होता है, जिनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल है। इस कार्यक्रम की पहुंच विश्व स्तर पर है।

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिए दुनिया के सामने उन लोगों के नाम साझा किए जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हरा दिया। पीएम मोदी ने लगभग दस बच्चों, निधि बाइपोटू, मोनिश जोशी, देवांशी रावत, तनुश जैन, हर्ष देवधरकर, अनंत तिवारी, प्रीति नाग, अथर्व देशमुख, अरोन्यतेश गांगुली और ऋतिक अलामंडा का जिक्र किया जिन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। मन की बात कार्यक्रम जनचेतना और बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण है।

ये भी देखें 

मन की बात का 100वां एपिसोड आज, जानिए कार्यक्रम से कितनी हुई कमाई?

Exit mobile version