27.5 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमदेश दुनियाउत्तर भारत के लिए लगातार चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों के...

उत्तर भारत के लिए लगातार चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों के अभाव में कई ट्रेनें रद्द  

Google News Follow

Related

मुंबई। कोरोना संकट के चलते यात्रियों के अभाव में एक ओर जहां मध्य रेलवे को अपनी दर्जनभर से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत की तरफ जाने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे को लगातार अतिरिक्त ट्रेनें चलानी पड़ रही हैं। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने मुंबई से बिहार के दानापुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। विवरण इस प्रकार है।

  •  मुंबई-दानापुर वन वे सुपरफास्ट स्पेशल
  • ट्रेन संख्या 01353 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला से 10 मई  (9 /10 मई की मध्यरात्रि) की रात 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.35 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में सेकंड सिटिंग के 22 कोच होंगे।
  • मुंबई-गोरखपुर AC स्पेशल
  • ट्रेन संख्या 01355 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 11 मई को शाम 16.40 बजे से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 2 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • वापसी की 01356 स्पेशल गोरखपुर से 13 मई को 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, मऊ, भटनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 4 एसी 2-टियर,13-एसी 3-टियर व एक पेंट्री कार कोच होगा।
  • पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 01353 और 01355 की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in  पर दिनांक 8 मई को आरंभ होगा।
  • राजधानी स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में कमी
  • यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए 01221 सीएसएमटी,मुंबई- हज़रत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल दैनिक के बजाय दिनांक 29 जून तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को चलेगी और 01222  हज़रत निजामुद्दीन-सीएसएमटी, मुंबई राजधानी स्पेशल दैनिक के बजाय दिनांक 30 जून तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलेगी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें