स्पाइसजेट में फिर खराबी: 24 दिन में यह नौवीं घटना,उड़ान में हुई देरी   

स्पाइसजेट में फिर खराबी: 24 दिन में यह नौवीं घटना,उड़ान में हुई देरी   

स्पाइसजेट का बोइंग बी737 मैक्स विमान में सोमवार को तकनीकी खराबी सामने आने की खबर है। 24 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की यह नौवीं घटना है। यह विमान दुबई से मदुरै के लिए उड़न भरने वाला था लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से देरी हुई।नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बताया कि 19 जून से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं। 24 दिन में यह नौवीं घटना है।

बताया जा रहा है की बोइंग B737 मैक्स विमान ने सोमवार को मंगलुरु-दुबई के लिए उड़ान भरी थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि विमान के उतरने के बाद निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि नोज व्हीस सामान्य से ज्यादा सिकुड़ा हुआ है।

अधिकारियों ने कहा कि इंजीनियर ने तब विमान को रोकने का फैसला किया और स्पाइसजेट ने दुबई-मदुरै की वापसी उड़ान संचालित करने के लिए मुंबई से दुबई के लिए एक और विमान भेजा। जबकि एयरलाइन ने सफाई देते हुए कहा कि  अंतिम समय में तकनीकी समस्या  की वजह से उड़ान में देरी हुई।तकनीकी खराबी की घटना को देखते हुए डीजीसीए छह जुलाई को स्पाइस जेट को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। नोटिस विमान की खराबी को लेकर चिंता जाहिर की गई थी।

ये भी पढ़ें 

 

सांसदों के आगे झुके उद्धव: NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार का करेंगे समर्थन  

अमरोहा का सुहेल 11 साल बाद फिर बना सौरभ​

Exit mobile version