31 C
Mumbai
Monday, December 22, 2025
होमक्राईमनामासंभल हिंसा की डीटेल रिपोर्ट राज्य सरकार के पास, इंटरनेट सेवा बंद,...

संभल हिंसा की डीटेल रिपोर्ट राज्य सरकार के पास, इंटरनेट सेवा बंद, अब तक 27 गिरफ्तार !

पुलिस और प्रशासन ने प्रदेश सरकार को आगे की कारवाई, पुलिस जांच और पुलिस के एक्शन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी है।

Google News Follow

Related

संभल में हुई हिंसा, दंगे पत्थरबाजी, गोलीबारी को लेकर विपक्ष ने काफी सवाल उठाये थे, जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है। हालांकि संभल पुलिस और प्रशासन ने ऐसे ही सवालों को लेकर एक पूरी रिपोर्ट तैयार की है, जो फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस रिपोर्ट में संभल पुलिस और जिला प्रशासन ने संभल पहुंची सर्वे टीम के मौके पर पहुंचने से लेकर हिंसा कब कैसे शुरू हुई इसकी विस्तृत जानकारी दी है। संभल पुलिस और जिला प्रशासन की रिपोर्ट में सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर मौके पर मौजूत लोग और पत्थरबाजों की डीटेल दी गई है, इसमें पत्थरबाज़ी की शुरुवात करने से लेकर पूरा ब्यौरा दिया गया है। प्रदेश सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में हिंसक भीड़ पर पुलिस एक्शन के बारे में भी बताया गया है।

जानकारी के अनुसार, संभल पुलिस और प्रशासन ने प्रदेश सरकार को आगे की कारवाई, पुलिस जांच और पुलिस के एक्शन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी है। फिलहाल संभल में भी हिंसा के तीसरे दिन हालात पटरी पर नहीं लौटे हैं। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। हालांकि स्थिती सामान्य हो गई है लेकिन अधिकारियो ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा को बंद रखने का फैसला बरक़रार रखा है।

यह भी पढ़ें:

मराठा आरक्षण : मनोज जरांगे पाटिल का एक बार फिर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल!

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: भारत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर दिया दो टूक जबाव!

लव जिहाद? मुख़्तार और आरिफ ने मिलकर किया मां, बेटी और लड़के का ट्रिपल मर्डर !

पुलिस कारवाई में अब तक 74 नकाबपोश दंगाइयों की पहचान कर ली गई है और सभी को पकड़ने का एक्शन प्लान तैयार हो रहा है। 7 एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जिनमें 22 व्यक्तियों का नाम शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के विधायक के बेटे पर भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ अज्ञात में भी FIR दर्ज की है। आरोप के अनुसार सांसद और विधायक के बेटे ने 19 नवंबर को सर्वे में बाधा डालकर भड़काऊ बयान दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 25 पुरुषों और 2 महिलाओं सहित 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,597फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें