26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामाप्रयागराज में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, प्रवासी घायल!

प्रयागराज में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, प्रवासी घायल!

रेलवे प्रशासन घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले में आरपीएफ को कड़ी कारवाई के निर्देश दिए हैं।

Google News Follow

Related

पिछले कुछ समय से जगह-जगह रेल पटरियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आयी हैं, ऐसी घटनाओं से रेल प्रशासन और सुरक्षा दाल परेशान हुआ है। वहीं सोमवार (23 सितंबर) की शाम प्रयागराज से गुजरती महाबोधि एक्सप्रेस पर असामजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद कुछ प्रवासियों के घायल होने की खबर सामने आयी है। इस घटना के बाद प्रवासियों में डर का माहौल बना, जिससे अफरातफरी हुई। कुछ ही देर बाद घायल यात्रियों का इलाज करवाया गया और कुछ को अस्पताल भर्ती किया गया है।

दरसल घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है, जब महाबोधि एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन से गया की तरफ निकली तब यमुना ब्रिज के पहले ट्रेन पर पथराव किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने लगातार 60 -70 पत्थर बरसाने की बात की है। पत्तरबाजी के दौरान कई लोग घायल हुए।

यह भी पढ़ें:

बदलापुर दुष्कर्म मामला: ​आरोपी अक्षय शिंदे एनकाउंटर मामले की सीआईडी करेगी जांच!

यूपी में अनुज सिंह एनकाउंटर, सिंह के पिता ने कहा, अखिलेश का कलेजा अब ठंडा हुआ!

सपा नेता समेत 10 गिरफ्तार, चला रहें थे जाली नोटों का कारोबार; तमंचे, सुतली बम और सिमकार्ड बरामद!

ट्रेन में अफरातफरी के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोकी। साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही RPF को सूचित किया गया। सूचना के बाद आरपीफ के एसपी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। दरम्यान अगले ही मिर्जापुर स्टेशन पर घायलों का इलाज किया गया। रेलवे प्रशासन घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले में आरपीएफ को कड़ी कारवाई के निर्देश दिए हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें