सपा सांसद शफीकुर्रहमान का अजब बयान,अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाओ,तब खत्म होगा कोरोना!

सपा सांसद शफीकुर्रहमान का अजब बयान,अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाओ,तब खत्म होगा कोरोना!

file foto

संभल। यूपी संभल सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कोरोना तो लेकर विवादित बयान दिया है। बर्क ने कहा है कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है बल्कि सरकार की गलतियों की वजह से आजादे इलाही है। अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से ही इसका खात्मा होगा। संभल से समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, ‘मैंने तो पिछले साल ही यह कह दिया था कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है। अगर कोरोना बीमारी होती तो दुनिया में इसका इलाज भी होता। यह तो सरकार की गलतियों की वजह से अजादे इलाही है, जिसका खात्मा अल्लाह के सामने रोकर गिड़गिड़ाकर अपनी गलतियों की माफी मांगने के साथ ही दुआ करने से ही हो सकता है।

‘बर्क ने कहा, ‘हमने मुस्लिमों के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज पढ़ने और दुआ करने के लिए सरकार से मांग भी की थी। लेकिन सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी। इससे पहले मुरादाबाद से सांसद एस. टी. हसन ने कहा था कि पिछले 10 दिनों में दो तूफानों का आना और कोरोना महामारी के चलते हजारों लोगों की जान जाना यह बताता है कि पिछले सात सालों में केंद्र सरकार ने कई नाइंसाफियां की हैं। पिछले सात सालों में ऐसे कानून बनाए गए हैं, जिनसे शरीयत के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके अलावा नागरिकता कानून भी बना दिया गया है, जिसमें सिर्फ मुसलमानों को नागरिकता नहीं मिलेगी। एसपी सांसद यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने कहा, ‘देश में कोरोना के कारण हजारों लोग मर गए। आसमानी आफत भी आई हुई है।

Exit mobile version