23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामादिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में चाकू मारकर छात्र की हत्या

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में चाकू मारकर छात्र की हत्या

दिल्ली में 24 घंटे में तीन मर्डर।

Google News Follow

Related

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) से ग्रैजुएशन कर रहे एक छात्र की रविवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। छात्र की पहचान निखिल चौहान के रूप में की गई है जो कि पश्चिम विहार का रहने वाला था। दरअसल करीब सात दिन पहले कॉलेज में एसओएल के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी। वहीं रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे वही छात्र जिसने निखिल की प्रेमिका के साथ बदसलूकी की थी, उसने अपने तीन साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला। इसके बाद निखिल के सीने में चाकू घोंप दिया।

हमले में घायल होने के बाद 19 वर्षीय निखिल को चरक पालिका अस्‍पताल ले जाया गया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। निखिल की मौत से परिवार सदमे में है। निखिल के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक होकर कहा कि हम तो सिर्फ इतना चाहते हैं कि जिसने मेरे बेटे को मारा है उसे जल्दी पकड़ा जाए और उन्हें सजा मिले। जबकि आर्यभट्ट कॉलेज प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि दिल्ली के सबसे पॉश जिले साउथ वेस्ट दिल्ली में एक ही दिन में 3 मर्डर हुए। सुबह 2 बहनों की गोली मारकर हत्या हो गई। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम में अपने भाई के साथ संदिग्ध वित्तीय विवाद को लेकर रविवार तड़के दो लड़कियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरके पुरम के अंबेडकर बस्ती में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद रविवार शाम को कॉलेज के गेट पर चाकू मारकर छात्र की हत्या कर दी गई।

ये भी देखें 

ऑनर किलिंग: लड़की को उसके प्रेमी के साथ मार डाला और उसे चंबल नदी में फेंक दिया !

अमेरिका में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी, जानें क्यों खास है ये दौरा?

UN हेडक्वार्टर में 180 से ज्यादा देशों के साथ PM मोदी करेंगे योग

‘आदिपुरुष’ में डायलॉग पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, देवेंद्र फडणवीस का जिक्र कर बोले..​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें