22 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमदेश दुनियातालिबान का समर्थन: मौलाना सज्जाद नोमानी और बर्क पर बरसे मोहसिन रजा

तालिबान का समर्थन: मौलाना सज्जाद नोमानी और बर्क पर बरसे मोहसिन रजा

Google News Follow

Related

लखनऊ। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को जायज ठहराने वालों को यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जिसकी वजह से ये लोग अपना असली चेहरा दिखा रहे हैं। बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने तालिबान की तारीफ की और कहा है कि वे तालिबान के हौसले को सलाम करते हैं। नोमानी ने कहा है कि तालिबान ने सबसे मजबूत फौज को शिकस्त दी है। मौलाना सज्जान ने जिस तरह तालिबान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं वे लोगों के निशाने पर आ गये हैं।

असली चेहरा दिखा: नोमानी के बयान की निंदा करते हुए यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नहीं मुल्ला पर्सनल लॉ बोर्ड है। मोहसिन रजा ने कहा कि ये लोग अब अपना असली चेहरा दिखा रहे हैं क्योंकि इन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। मोहसिन रजा ने कहा कि तालिबान को समर्थन देने वाले बयान के बाद सपा अध्यक्ष को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
नोमानी ने यह कहा: नोमानी ने कहा है कि एक निहत्थी कौम ने सबसे मजबूत फौजों को शिकस्त दी है। इसके लिए उन्हें मुबारकबाद। उन्होंने तालिबान से कहा है कि आपको दूर बैठा हुआ यह हिंदी मुसलमान सलाम करता है। आपके जज्बे को हम सलाम करते हैं।
शफीकुर्रहमान बर्क यह बोले: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भी तालिबान की तारीफ की है और उन्होंने कहा है कि तालिबान का संघर्ष उसी तरह का था जैसा अंग्रेजों के खिलाफ हमारे देश के लोगों ने किया था। तालिबान ने अपने देश को आजाद किया और अब वहां के लोग अपने हिसाब से जीवन जी पायें। शफीकुर्रहमान ने कहा कि तालिबान ने रूस और अमेरिका जैसे देश की सेनाओं को शिकस्त दी है और यह बात तारीफेकाबिल है। सपा सांसद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज की गयी है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,670फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें