फिल्म आदिपुरुष रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई थी। ओम राउत के निर्देशन में बनी प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का जब पहला टीजर आया था तब ही काफी बवाल मचा था। जिसके बाद इलाहबाद सहित कई कोर्ट में फिल्म पर बैन करने की मांग की गई थी। इसी बीच फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं के खिलाफ विभिन्न उच्च न्यायालयों की लंबे समय से चल रही सुनवाई पर आज रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन (CBFC) को रद्द करने की मांग को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें फिल्म के निर्माता, निर्देशक और संवाद लेखक को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया था। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ दूसरे हाई कोर्ट में लंबित मामलों पर भी रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को 27 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को फिल्म पर अपना विचार पेश करने के लिए एक समिति के गठन का निर्देश भी दिया था।
वहीं सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद इलाहाबाद के साथ अन्य हाईकोर्ट में फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ चल रही सभी सुनवाईयों पर रोक लग जाएगी। फिल्म आदिपुरुष ने दुनियाभर में जहां 450 करोड़ के आसपास बिजनेस किया, तो वहीं भारत में आदिपुरुष 288 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई।
ये भी देखें
जी20 के साइंस20 का कोयंबटूर में शिखर सम्मेलन, साइंस से जुड़ी विषयों पर होगी चर्चा
राज्यसभा में कानून मंत्री का दावा अदालतों में लंबित मामलों की संख्या 5 करोड़ के पार
विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज में हुए शामिल
मणिपुर की घटना पर अब प्रिंयका चोपड़ा का फूटा गुस्सा, एक्ट्रेस ने की न्याय की मांग