24 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमदेश दुनियाबवाल नहीं..., ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का कार्य शनिवार से होगा शुरू

बवाल नहीं…, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का कार्य शनिवार से होगा शुरू

Google News Follow

Related

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का कार्य शनिवार से शुरू किया जाएगा। इस संबंध वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सर्वे कमीशन की कार्यवाही एवोकेट कमिश्नर की अगुवाई में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों की एक बैठक हुई जिसमें शांति बनाये रखने की अपील की गई।
मालूम  हो कि, इससे पहले यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद की ओर से एक याचिका दाखिल की गई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई थी वाराणसी के निचली अदालत द्वारा जारी किये गए आदेश पर रोक लगाई जाए या यथास्थिति बनाये रखा जाए। मालूम हो कि वाराणसी की नीचली अदालत ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया था। जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।
 
 

हालांकि, सीजेआई एनवी रमन्ना ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध रोक लगाने का आदेश तभी देंगे जब इससे जुड़े पेपर देखेंगे। बिना पेपर देखे कोई आदेश नहीं दिया जा सकता है। यह याचिका अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी।

अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद की ओर से अपना पक्ष रखते हुए हुजेफा अहमदी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा इस मामले पर हमें तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है। क्योंकि सर्वेक्षण का आदेश दिया जा चुका  है। उन्होंने वाराणसी की निचली अदालत द्वारा दिए गए सर्वेक्षण आदेश के फैसले पर रोक लगाने की मांग। उन्होंने कहा कि आदेश के बाद आज सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है।जिस पर रोक लगाई जाए या यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया जाए।      
ये भी पढ़ें 

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण पर रोक लगाने से किया इंकार    

कश्मीरी पंडितों ने राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन, एक और हत्या  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें