23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाSYRIA: तख्तापलट के बाद अमेरिका-इजरायल का सीरिया पर हमला, गोलन हाइट्स के...

SYRIA: तख्तापलट के बाद अमेरिका-इजरायल का सीरिया पर हमला, गोलन हाइट्स के बचाव में उतरी इजरायली सेना

इजरायल सीमा के पास और राजधानी दमस्कस के पास मेजेह एयरबेस पर इजरायली सेना ने हमले किए।

Google News Follow

Related

सीरिया में विद्रोहियों द्वारा तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने देश छोड़ दिया है। रूस की समाचार एजेंसियों ने इनकी पुष्टि करते हुए राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार के साथ मॉस्को पहुंचने की खबर दी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दी है। वहीं इजरायल ने अमेरिका के साथ मिलकर सीरिया पर हमला बोल दिया है। अमेरिका और इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक कर ISIS के दर्जनों ठिकाने तबाह कर दिए।

एक तरफ विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमस्कस पर कब्ज़ा किया है, तो दूसरी तरफ अमेरिका ने भी हवाई बमबारी शुरू कर दी है। रविवार (8 दिसंबर) को मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट के दर्जनों ठिकानों पर अमेरिका ने हवाई हमले किए है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के फिर से उभरने को रोकने के मिशन के तहत सीरिया में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया से लगती उत्तरी सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है।

सीरियाई मीडिया के अनुसार, दक्षिणी सारिया के दारारा और सुवेदा के इलाकों में इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक के जरिए बम बरसाए। इजरायल सीमा के पास और राजधानी दमस्कस के पास मेजेह एयरबेस पर इजरायली सेना ने हमले किए। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना की तरफ से वेदाम में खालखाला एयरबेस पर गोला-बारूद और हथियारों के डिपो को निशाना बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल में बम ब्लास्ट; अवैध बम बनाते वक्त मामून मुल्ला समेत दो की मौत!

13 साल की लड़की से दुष्कर्म, हाथ-पांव बांधकर मुंह में ठूंसा कपड़ा, शब्बीर अहमद गिरफ्तार

US : ट्रंप लेंगे ऐतिहासिक फैसला! जन्म के समय अमेरिकी नागरिकता देने वाला कानून बदलाव!

इसी के साथ इजरायल ने सीरिया के साथ उत्तरी सीमा पर विसैन्यीकृत घोषीत बफर जोन में भी सेना तैनात की है। इजरायली सेना के अनुसार, सेना की तैनाती का उद्देश्य गोलान हाइट्स के निवासियों को सुरक्षा देना है। बता दें की, इजरायल ने 1967 के मध्यपूर्व युद्ध में सीरिया से उत्तरी क्षेत्र पर कब्जा कर उसे इजरायल में मिलाया था। जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के दबाव में इस क्षेत्र को कब्जा हुआ माना गया। वहीं युद्धविराम समझौते के तहत दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र को एक विसैन्यीकृत बफर जोन बनाया गया। बता दें की, संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक 1974 से इस क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें