काबुल। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद वहां के नागरिकों की हालत बेहद दयनीय हो गई है। महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध बाद अब पुरुषों पर भी तालिबानी फरमान जारी किये गए हैं। तालिबान ने सभी सैलून में पुरुषों को दाढ़ी शेव करने या उसे ट्रिम करने पर रोक लगा दी है। तालिबानियों ने इस संबंध में एक लिखित आदेश जारी किया है। यह आदेश अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में जारी किये गए हैं।
इस फरमान के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान की चिट्ठी के हवाले से लिखा है कि दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान ने स्टाइलिश हेयरस्टाइल और दाढ़ी शेव करने पर पाबंदी लगा दी है।मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक ओरिएंटेशन के अधिकारियों ने इस संबंध में प्रांतीय राजधानी लश्कर गह में हेयरड्रेसिंग सैलूनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी, जिसमें हेयर स्टाइलिंग और दाढ़ी शेव करने को लेकर चेतावनी दी गई थी।
इन दिनों सोशल मीडिया पर आदेश की एक कॉपी भी वायरल हो रही है जिसमें लिखा है कि तालिबान ने हेयरड्रेसिंग सैलून में किसी भी तरह के संगीत बजाने पर रोक लगा दी है। बता दें कि अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान लगातार वहां के नागरिकों पर प्रतिबंध लगा रहा है।