काबुल पर तालिबान का कब्जा,गनी देंगे इस्तीफा,जलाली बनेंगे अंतरिम राष्ट्रपति

काबुल पर तालिबान का कब्जा,गनी देंगे इस्तीफा,जलाली बनेंगे अंतरिम राष्ट्रपति

file foto

काबुल। अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से वापसी के साथ ही भीषण युद्ध छिड़ गया है। तालिबान के तेज हमलों के सामने देश की राजधानी काबुल को बिखेर कर रख दिया है। तनावपूर्ण हालातों के बीच खबर आ रही है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही कि जाएगा. बताया जा रहा है कि तालिबान ने सत्ता साझा करने का ऑफर ठुकरा दिया है और राष्ट्रपति गनी को बाहर का रास्ता दिखाया है.अफगान मीडिया के अनुसार अशरफ गनी की जगह अली अहमद जलाली को अंतरिम सरकार का नया प्रमुख बनाया गया है, जलाली जर्मनी में अफगानिस्तान के राजदूत रह चुके हैं।

इससे पहले खबर आई थी कि तालिबान राजधानी काबुल के दरवाजे तक पहुंच गया है. देश के कार्यकारी गृहमंत्री पहले ही बयान दे चुके हैं कि तालिबान को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंपी जाएगी जिसके बाद से सरकार गिरने की अटकलें लग रही थीं,तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश कर लिया है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि अब तक लड़ाई शुरू नहीं हुई है. दो दशक की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटों बलों की संपूर्ण वापसी से पहले तालिबान देश पर हर ओर से कब्जा करता जा रहा है. राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश से पूर्व रविवार सुबह चरमपंथी संगठन ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया था। चरमपंथियों ने राजधानी में प्रवेश के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। सरकारी कार्यालयों से कर्मचारियों को रविवार सुबह अचानक ही घर भेज दिया गया और सेना के हेलीकॉप्टर आसमान में चक्कर लगाने लगे. इसी बीच, जलालाबाद पर तालिबान के कब्जे के कुछ घंटे बाद रविवार को अमेरिका के हेलीकॉप्टर यहां अमेरिकी दूतावास पर उतरे।

 

 

 

 

 

Exit mobile version