24 C
Mumbai
Thursday, January 1, 2026
होमदेश दुनियातालिबान का दावा अफगानिस्तान के 85% हिस्से पर कब्जा अमेरिका ने कहा...

तालिबान का दावा अफगानिस्तान के 85% हिस्से पर कब्जा अमेरिका ने कहा…

Google News Follow

Related

काबुल। तालिबान का चरमपंथी संगठन ने शुक्रवार को दावा किया कि अफगानिस्तान के करीब 85 फीसदी हिस्से पर उसने कब्जा कर लिया है।वहीं , अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी सेना का मिशन 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। दो दशकों के बाद अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी हो रही है।

मॉस्को में तालिबान के एक डेलिगेशन ने दावा किया कि उसने अफगानिस्तान के कुल 398 जिलों में से 250 पर कब्जा जमा लिया है। हालांकि उस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती। अफगानिस्तान सरकार ने भी इसे लेकर कुछ नहीं कहा है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उनका इस्लाम काला कस्बे पर कब्जा हो गया है। वहीं सरकारी अधिकारियों का कहना है कि तालिबान के साथ संघर्ष जारी है।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सभी अफगान सुरक्षा बल इलाके में मौजूद हैं। तालिबान के कब्जे से इलाकों को छुड़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच खबर है कि तालिबान ने इलाकों में कब्जा लेते ही नए कानून भी लागू करना शुरू कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि कोई भी महिला घर के बाहर अकेले नहीं निकल सकती है। इसके अलावा मर्दों के लिए दाढ़ी बढ़ाना जरूरी कर दिया गया है। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘अफगानिस्तान में हमारा सैन्य मिशन 31 अगस्त को पूरा हो जाएगा।सैनिकों की वापसी का काम सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से हो रहा है जिसमें वापस लौट रहे हमारे सैनिकों की सुरक्षा सर्वप्रथम है।’ अफगानिस्‍तान में युद्ध का ‘केंद्रबिंदु’ रहे बगराम एयरबेस को भी अमेरिकी सैनिकों ने छोड़ दिया है। अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के बाद, अमेरिकी बलों ने करीब बीस साल तक अफगानिस्तान में युद्ध लड़ा।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,531फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें